home page

AIBE 17 Result 2023: ऑल इंडिया बार रिजल्ट री-चेकिंग का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

 | 
AIBE 17 Result 2023: ऑल इंडिया बार रिजल्ट री-चेकिंग का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई


AIBE 17 Result 2023 Re-checking: बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से ऑल इंडिया बार एग्जाम 17 का रिजल्ट 29 अप्रैल 2023 को जारी किया गया था. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए BCI की तरफ से अहम नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी नोटिफिकेशन के तहत परीक्षार्थी अपने AIBE 17 Result की री-चेकिंग करवा सकते हैं.


बार काउंसिल की ओर से जारी नोटिस के तहत परीक्षार्थी 05 मई 2023 से अपने रिजल्ट की रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकेंगें. AIBE Result Re-checking की लिंक ऑफिशियल वेबसाइट- allindiabarexamination.com पर एक्टिव कर दी जाएगी. इसके लिए नीचे बताए तरीके से अप्लाई कर सकेंगे.

AIBE Result Re-checking ऐसे करें
AIBE 17 Result 2023 रीचेकिंग के लिए सबसे पहले वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाना होगा.
होम पेज पर ही News & updates सेक्शन पर जाएं.
अगले पेज पर Apply for Re-checking OMR Sheet के लिंक पर जाएं.
अपनी डिटेल्स फीड करके रजिस्ट्रेशन कर लें.
इसके लिए मांगी गई फीस का भुगतान करें.