AJAB GAZAB: इस गार्डन में मौजूद हैं 700 से ज्यादा जहरीले पौधे, गलती से सांस ली तो काम हो जाएगा तमाम

कुदरत की बनाई ये दुनिया में वाकई में बड़ी रहस्मयी है. जहां असंख्य रहस्य छिपे हुए हैं. इन रहस्यों को जानना इंसानों के बस के बाहर की बात है.यहां कई जगह ऐसी है जिनका नाम सुनकर ही लोग कांपने लगते हैं. तो वहीं कई जगह ऐसी है जहां जाकर इंसान कभी जिंदा वापस नहीं लौटता. आज हम आपको एक ऐसे ही बगीचे के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आजतक जो गया वो कभी वापस लौटकर नहीं आया. कहते हैं यहां जाकर सांस लेते ही इंसान की जान चली जाती है.
यहां बात हो रही है यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के नॉथंबरलैंड (Northumberland) में मौजूद अलन्विक पॉइजन गार्डन के बारे में, जिसे दुनिया ‘जहर गार्डन’ के नाम से भी जाना जाता है. आपको इस दरवाजे पर साफ-साफ लिखा मिल जाएगा कि ‘फूलों को रूककर सूंघना और तोड़ना सख्त मना है.’ इस चेतावनी के साथ इस गार्डन के एंट्री गेट पर खतरे का निशान बनाया गया है. लेकिन इतना सबकुछ साफ-साफ लिखे होने के बावजूद लोग यहां की खूबसूरती में खोकर गलती कर बैठते हैं और अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 100 से अधिक लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो चुकी है.