Akshaya Tritiya 2023: बीती 12 अक्षय तृतीया में दोगुने हुए सोने के दाम, 30,000 से ज्यादा की हो चुकी है कमाई

मौजूदा समय में सोने के दाम रिकॉर्ड हाई पर चल रहे हैं. 14 अप्रैल को सोने के दाम 61, 350 रुपये से ज्यादा पहुंचकर नया लाइफ टाइम हाई बना दिया था. वैसे एक हफ्ते के बाद अक्षय तृतीया भी है. इस दिन सोने की खरीदारी को काफी शुभ माना जाता है. वैसे बीती 12 अक्षय तृतीया के दौरान सोने से निवेशकों को दोगुना से ज्यादा फायदा हो चुका है.
साल 2012 की अक्षय तृतीया के मौके पर निवेशक की ओर से खरीदे गए सोने की वैल्यू 29,030 रुपये थी, जिसकी वैल्यू में 14 अप्रैल 2023 तक 32,215 रुपये का इजाफा हो चुका है. 14 अप्रैल को एमसीएक्स पर सोने के दाम 61,238 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे. वहीं पिछली अक्षय तृतीया के दिन सोने के दाम 50,808 रुपये थे. इसका मतलब है कि सोने के दाम में आज तक 20 फीसदी से ज्यादा यानी कुल 10,430 रुपये का इजाफा देखने को मिल चुका है.
सिर्फ 4 बार ही 10 फीसदी से ज्यादा दिया है रिटर्न
अक्षय तृतीया से अक्षय तृतीया तक रिटर्न देने के मामले में सिर्फ चार ही ऐसे मौके हैं, जिनमें निवेशकों को 10 फीसदी से ज्यादा की कमाई हुई है. जी हां, साल 2012 में अक्षय तृतीया के मौके पर निवेशकों को 2011 की अक्षय तृतीया के मुकाबले 32.88 फीसदी की कमाई हुई थी. 6 मई 2016 को सोने के दाम 30,378 रुपये थे. इस बार सोने के दाम पिछली बार के मुकाबले 3270 रुपये ज्यादा थे, इसका मतलब है कि निवेशकों को इस साल 12 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था. सबसे ज्यादा मुनाफा साल 2020 को हुआ था, साल 2019 के मुकाबले सोने के दाम में 14964 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली थी और निवेशकों को 47.41 फीसदी का रिटर्न मिला था. वहीं इस साल पिछली अक्षय तृतीया के मुकाबले सोने के दाम में 10 हजार रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है और निवेशकों को 20 फीसदी से ज्यादा की कमाई हो चुकी है.