home page

Ali Zafar Birthday: अपने ही देश पाकिस्तान में बैन हो गई थी अली ज़फर की पहली फिल्म, बॉलीवुड से है कनेक्शन

 | 
Ali Zafar Birthday: अपने ही देश पाकिस्तान में बैन हो गई थी अली ज़फर की पहली फिल्म, बॉलीवुड से है कनेक्शन


Ali Zafar Birthday: एक्टिंग में कदम रखने वाले हर इंडियन्स का सपना बॉलीवुड में काम करने का होता है. आतिफ असलम से माहिरा खान तक, कई ऐसे पाकिस्तानी कलाकार भी हैं जिन्होंने भी बॉलीवुड में काम किया है और खूब नाम कमाया है. ऐसे पाकिस्तानी आर्टिस्ट में एक नाम अली जफर का भी है जो कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं और उन्हें काफी पसंद किया गया है.


अली जफर ना सिर्फ एक्टर बल्कि, पाकिस्तान के सिंगर, सॉन्ग राइटर, स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. अपने देश में काम करने के साथ-साथ उन्होंने बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी पहली फिल्म उनके अपने देश में ही बैन कर दी गई थी. जिस फिल्म की बात हम कर रहे हैं वो उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी.