बीएलओ एप के माध्यम से होगा जिले के सभी मतदाताओं का सत्यापन

सिरसा
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 कार्यक्रम के मद्देनजर 21 अगस्त 2023 तक बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर बीएलओ एप के माध्यम से मतदाता सूचियों के वेरिफिकेशन का कार्य करेंगे। वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सुपरवाइजर, अधिकारियों व बूथ लेवल अधिकारियों की स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
निर्वाचन तहसीलदार हनुमान दास ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 कार्यक्रम के तहत जिला के सभी सुपरवाइजर / बूथ लेवल अधिकारियों को निर्वाचन तहसीलदार व निर्वाचन कानूनगो की मौजूदगी में जूनियर प्रोग्रामर जगदीश कुमार ने बीएलओ एप की ट्रेनिंग करवाई गई। उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतदाता सूची के वेरिफिकेशन का कार्य मतदाताओं के घर-घर जाकर समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे मतदाता सूचियों के वेरिफिकेशन कार्य में अपना पूर्ण सहयोग करें।