UP BEd 2023 एडमिशन के लिए जल्द करें अप्लाई, इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला

UP BEd Registration 2023: यूपी में टीचर बनने के इच्छुक छात्रों के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ओर से यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, UP BEd JEE 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 मई 2023 को बंद हो जाने वाली है. ऐसे में जो छात्र अब तक इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए वह जल्द से जल्द अप्लाई कर लें.
ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बीतने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दी जाएगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी मानी जाती है. फीस की डिटेल्स और रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई योग्यता आप इस आर्टिकल में देख सकते हैं.
एप्लीकेशन फीस
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 1400 रुपए जमा करने होंगे. वही आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स के लिए फीस 700 रुपये तय हुई है. फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से और नेट बैंकिंग से कर सकते हैं.