home page

शिविर में 217 मरीजों की हुई नेत्र जांच

 | 
शिविर में 217 मरीजों की हुई नेत्र जांच

सिरसा। श्री रामहंस चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कंगनपुर रोड स्थित दुगा मंदिर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर दुर्गा मंदिर की सेविका सीमा सोनी के सहयोग से लगाया गया। शिविर का शुभारंभ ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी अमीर चावला ने किया। शिविर में डा. संदीप द्वारा 217 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जांच में 11 मरीज मोतियाबिंद से ग्रस्त पाए गए, जिन्हें आप्रेशन के लिए चयनित किया गया। श्री रामहंस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इनका नि:शुल्क आप्रेशन किया जाएगा।

इस मौके पर समाजसेवी अमीर चावला ने कहा कि आंख मनुष्य की सबसे अह्म कड़ी है। आंखों की देखभाल समय पर न की जाए तो यह हमारे लिए काफी घातक सिद्ध हो सकता है। इसलिए समय-समय पर आंखों की जांच जरूरी है। वर्तमान में मोबाइल के अधिक प्रयोग के कारण बच्चों को आंखों संबंधी सबसे अधिक समस्या देखने को मिल रही है।

उन्होंने बताया कि श्री रामहंस चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्देश्य आमजन की सेवा के लिए ही किया गया है। उन्होंने बताया कि आमजन के हितार्थ इस प्रकार के शिविर लगाए जाते हंै, ताकि लोग अधिक से अधिक इन शिविरों का लाभ उठा सकें। चावला ने बताया कि कुछ समय पूर्व आई बाढ़ के कारण आई फ्लू व त्वचा के रोगियों की भरमार है। इस प्रकार के क्षेत्रों में ट्रस्ट की ओर से लगातार शिविर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है और उच्च स्तर की दवाइयां भी नि:शुल्क दी जा रही है, ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।