परीक्षा में अव्वल रही छात्राओं को किया सम्मानित

चोपटा। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहने पर प्राचार्य सतवीर ढिढारिया ने सभी बच्चों एवं विद्यालय के मेहनती स्टाफ को बधाई दी।
प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में कुल 73 विद्यार्थियों में से 15 की मेरिट और 58 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम पिछले साल की भांति शत-प्रतिशत रहा।
आर्टस में सोनिया 453, रवीना 451, सुमन 443 और विज्ञान संकाय में सविता 447, अंजली 419, स्नेहा 408 अंकों सहित शानदार परीक्षा परिणाम पर नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा कासनिया और एसएमसी प्रधान बृजलाल ने विद्यालय के स्टाफ को बधाई दी और कहा कि शानदार परीक्षा परिणाम आने के पीछे अध्यापक की मेहनत और सभी विद्यार्थियों की मेहनत के कारण ही यह संभव हो पाया है।
विद्यालय प्रवक्ता दलबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाली छात्राओं को विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर प्रवक्ता छिद्रपाल, राजेश कुमार, सतवीर सिंह सुलक्ष्णा, अंकिता, सरिता चौधरी, सोहन सिंह, अजय पाल, संदीप कुमार झोरड़, सुमन, रितु, लीलाधर बैनीवाल, डा. अनिल कुमार बिश्नोई, सतवीर सिंह, दलबीर सिंह, संदीप कुमार, इंद्रा देवी, राजेंद्र कुमार सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।