आयुर्वेदाचार्य डा. मनोज कुमार विप्लव को मिला धन्वन्तरी आवार्ड

सिरसा। आयुर्वेद फेडरेशन आफ़ इंडिया व हिम्मस शुद्धि ग्राम, दिल्ली एनसीआर मेरठ के तत्वावधान में एक भव्य चिकित्सा सम्मान समारोह व सीएमई कार्यक्रम-2023 का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. मनोज कुमार विप्लव आयुर्वेदाचार्य को आजीवन आयुर्वेद में दिए गए उनके अपूर्व योगदान हेतु आयुर्वेद जगत का उत्कृष्ट चिकित्सा सम्मान धन्वन्तरी आवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य मनीष व आयुर्वेदज्ञ डा. अभिषेक रूद्र ने की। आवाहन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अवधूत बाबा अरुण गिरी महाराज ने भी कार्यक्रम में सम्मलित हो कर सभी चिकित्सकों का उत्साहवर्धन व आशीर्वाद दिया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए चिकित्सकों ने अपने विचार आदान प्रदान किये। डा. विप्लव को इस उपलब्धि पर चिकित्सीय व समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई प्रेषित की है।