Babar Azam, PAK VS NZ: बाबर आजम पर भाई ने ही खड़ा किया सवाल, कहा-4 साल से नहीं सीख पाए कप्तानी

नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर हैं. इस बार तो उनके चचेरे भाई और पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद कामरान अकमल ने यहां तक कह दिया है कि बाबर आजम पिछले चार सालों में कप्तानी नहीं सीख पाए हैं. बता दें पाकिस्तान की टीम ने अपने घर पर सितंबर 2022 से कोई सीरीज नहीं जीती है. उसे न्यूजीलैंड की दूसरे दर्जे की टीम ने भी टी20 सीरीज में 2-2 की बराबरी पर रोक दिया.
पाकिस्तान के इसी प्रदर्शन के चलते बाबर आजम पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कामरान अकमल ने तो अपने यूट्यूब चैनल पर काफी कुछ कह दिया. कामरान अकमल ने कहा कि बाबर अबतक कप्तानी नहीं सीख पाए. उन्हें नहीं पता कि किस गेंदबाज को कब अटैक पर लगाना है. अकमल ने कहा कि उन्हें कोई हैरानी नहीं है कि पाकिस्तान अपने घर पर इस तरह से सीरीज नहीं जीत पा रहा. बाबर की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम अपनी गलतियों पर काबू नहीं कर पा रही है.