home page

Bada Mangal 2023: आज है बड़ा मंगल, इन उपायों को करने से बरसेगी बजरंगी की कृपा

 | 
Bada Mangal 2023: आज है बड़ा मंगल, इन उपायों को करने से बरसेगी बजरंगी की कृपा


Bada Mangal 2023: हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार संकटमोचक हनुमान जी की पूजा-पाठ करने से लोगों को कष्टों से निजात मिलती है. साथ ही सभी मनोकामनाएं जल्द से जल्द पूरी हो जाती है. ऐसे में हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए मंगलवार का दिन काफी शुभ माना जाता है. ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है क्योंकि इसे बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है.


मान्यता है कि इस दिन हनुमानजी का व्रत करने और विधि विधान से पूजा करने से बजरंगबली जल्दी प्रसन्न होते हैं और उनकी अपने भक्तों पर विशेष कृपा बनी रहती है. बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली की पूजा करने से साधक को सुख और समृद्धि मिलती है. साथ ही जीवन में आ रही परेशानियां आसानी से दूर हो जाती हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि बजरंगबली की कृपा पाने के लिए इस दिन किए गए उपायों से विशेष लाभ मिलता है.

बड़ा मंगल महापर्व का महाउपाय
बड़ा मंगल महापर्व के मौके पर आज बजरंगी का आशीर्वाद पाने के लिए तन और मन से पवित्र होकर लाल रंग के ऊनी आसन पर बैठकर हनुमान चालीसा का 7 बार लगातार पाठ करें. माना जाता है कि, इस दिन हनुमान जी की पूजा के इस उपाय को करने पर लोगों को जल्द से जल्द उनकी कृपा होती है.
बड़ा मंगल के महापर्व पर हनुमान जी से मनचाहा आशीर्वाद पाने के लिए आज उन्हें सिंदूर का चोला और लाल रंग के फल और प्रसाद के रूप में फल भी चढ़ाएं. इसके बाद शुद्ध घी का दीया जलाकर देसी घी से बने हुए बूंदी का प्रसाद जरूर चढ़ाएं. इसके बाद सुंदरकांड का पाठ करें.
बड़ा मंगल महापर्व पर अगर आप बजरंगी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं. ऐसे में आप हनुमान जी की पूजा करने के दौरान मीठा पान चढ़ाना बिल्कुल न भूले. हिंदू धर्म के अनुसार, मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा में मीठे पान का चढ़ाने पर लोगों के जीवन में हमेशा मिठास बनी रहती है. ऐसे में उसके रुके हुए सभी काम बिना किसी बाधा के समय पर पूरे हो जाते हैं.