home page

Bageshwar Baba: बाहुबली अनंत सिंह की विधायक पत्नी पहुंचीं बाबा के दरबार तो होने लगी चर्चा, पति की रिहाई के लिए हाजिरी या बात कुछ और?

 | 
Bageshwar Baba: बाहुबली अनंत सिंह की विधायक पत्नी पहुंचीं बाबा के दरबार तो होने लगी चर्चा, पति की रिहाई के लिए हाजिरी या बात कुछ और?


Baba Bageshwar News: हनमुंत कथा सुनाने के लिए बाबा बागेश्वर बिहार पहुंचे थे. उन्होंने नौबतपुर के तरेत पाली मैदान में पांच दिनों तक कथा सुनाई. बाबा के दरबार में बिहार झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत कई राज्यों से लाखों की संख्या में लोग पटना पहुंचे थे. बाबा की कथा में जनसमुद्र उमड़ पड़ा. एक अनुमान के मुताबिक, यहां पांच दिनों में 20 लाख लोग पहुंचे. बाबा ने यहां सोमवार को दिव्य दरबार लगाया था. इसके साथ ही बाबा ने पटना के पनाश होटल में भी दिव्य दरबार का आयोजन किया था.


इस दरबार में मंत्री, विधायक और बड़े-बड़े अधिकारी, कारोबारी पहुंचे. बाबा के VVIP दरबार का वीडियो भी सामने आया, जिसमें बाबा पर्चियां निकालते नजर आए थे. इसके साथ ही बागेश्वर बाबा के दरबार में हर रोज VVIP पहुंचते रहे. इन सब में चौंकाने वाला चेहरा था मोकामा विधायक नीलम देवी का. बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी, जो आरजेडी की विधायक हैं. वह बाबा के दरबार में पहुंची थीं.

बाबा बागेश्वर का विरोध करती रही RJD
नीलम देवी का नाम चौंकाने वाला इसलिए है, क्योंकि वह आरजेडी की विधायक हैं और आरजेडी बाबा के बिहार आगमन के पहले से ही उनके विरोध में खड़ी थी. लालू यादव के बड़े बेटे ने तो धमकी दी थी कि वह बागेश्वर बाबा को बिहार घुसने नहीं देंगे. वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने बाबा बागेश्वर को दंगाई और मदारी कहा, जबकि आरजेडी नेता और बिहार के शिक्षामंत्री ने कहा था कि जो हश्र बिहार में लालकृष्ण आडवाणी का हुआ था, वही हश्र बाबा बागेश्वर का होगा.