कांग्रेसियों की सद्बुद्धि के लिए बजरंग दल ने करवाया हनुमान चालीसा पाठ

सिरसा। कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के दौरान अपने घोषणापत्र में बजरंग दल के बैन को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं में गहरा रोष है। कांग्रेसियों की सद्बुद्धि के लिए सिरसा में भगवान वाल्मीकि मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
जिसकी अध्यक्षता प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख हरियाणा सुरेंद्र पूनियां व जिला सहसंयोजक बॉबी चिंडालिया ने संयुक्त रूप से बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बजरंग दल को बैन करेंगे। उन्होंने कहा कि बजरंग दल की तुलना कांग्रेसियों ने पीएफआई और सिमी जैसे आईएसआई जैसे आतंकवादी संगठनों से की है। बजरंग दल एक गैर राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक व संस्कारित संगठन है। सेवा, सुरक्षा व संस्कारित हिंदुओं का संगठन है। पार्टी विशेष से संगठन का कोई नाता नहीं है।
हमारा विरोध किसी पार्टी के प्रति नहीं है, लेकिन इन कांग्रेसियों ने बजरंग की तुलना आतंकवादी संगठन से की है, वो बर्दाश्त योग्य नहीं है। उन्होंने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ का उद्देश्य यही कि वीर बजरंग बली इन कांग्रेसियों को सद्बुद्धि दे। उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष में भी एक सामुहिक हवन यज्ञ आयोजित किया जा रहा है, ताकि दुर्बुद्धि वाले कांग्रेसियों को सद्बुद्धि आए। केरला मूवी के बारे में पूनियां ने कहा कि देशभर में सभी भाई अपनी बहनों को द केरला मूवी जरूर दिखाएं, ताकि वे लव जिहाद जैसी घटनाओं से बच सकें।