Bank आपकी जेब काटते हैं ऐसे, कभी ATM…कभी Minimum Balance के नाम पर वसूलते हैं पैसे

हम सभी बैंक की कई अलग-अलग सर्विस का लाभ उठाते हैं. लेकिन वो कहते हैं ना कि जीवन में कुछ भी मुफ्त नहीं मिलता. तो बैंक की सर्विसेस भी फ्री नहीं होती. बैंक लगभग हर सर्विस के लिए अच्छा-खासा पैसा वसूलते हैं और छोटे-छोट अमाउंट में आपकी जेब काटते हैं. कई बार आपको इन चार्जेस के बारे में पता होता है, तो कई बार नहीं.
बैंक अपनी एटीएम सर्विस, चेक बुक फैसिलिटी से लेकर दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालने, मिनिमम बैलेंस नहीं रखने और आईएमपीएस से पैसा ट्रांसफर करने तक के लिए शुल्क की वूसली करते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में…
एटीएम कार्ड के लिए देना होते हैं पैसे
अधिकतर बैंक अपने ग्राहकों को मुफ्त एटीएम कार्ड की पेशकश करते हैं. लेकिन ये आपके खाते पर निर्भर करता है कि आपको एटीएम का वार्षिक शुल्क देना है या नहीं. जैसे सैलरी अकाउंट में आपको मुफ्त एटीएम कार्ड की सुविधा मिल सकती है, लेकिन ये जरूरी नहीं कि सामान्य बचत खाते के साथ भी ये सुविधा आपको मिले.