home page

सावधान…अब आसमान से बरसेगी आग, दिल्ली में 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा! जानें मौसम का हाल

Be careful… now fire will rain from the sky, mercury will reach 40 degrees in Delhi! Know the weather condition
 | 
Be careful… now fire will rain from the sky, mercury will reach 40 degrees in Delhi! Know the weather condition


बीते कुछ दिनों देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया था. लेकिन अब एक बार फिर आसमान आग बरसने लगी है. मैदानी इलाकों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरु कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राजधानी का तापमान 34.9 पहुंच गया और इसके साथ ये इस सीजन का सबसे गर्म दिन बन गया. वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल गर्मी से राहत मिलती भी नजर नहीं आ रही है.


मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरु हो जाएगी. वहीं आज (मंगलवार) अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रहने की संभावना है.

40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा तापमान
इसके अलावा गुरुवार यानी 13 अप्रैल को तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और 15 अप्रैल तक तापमान बढ़कर 38 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल कोई कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय भी नहीं है तो इसकी वजह से गर्मी से राहत मिलने की भी उम्मीद नहीं है. वहीं दिल्ली में लंबे समय तक शुष्क मौसम की स्थिति रहेगी, जिससे आने वाले हफ्तों में राजधानी के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.


सामान्य से अधिक रहेगा तापमान
आईएमडी ने बताया कि जून तक तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है. हालांकि ये लू के समय बढ़ भी सकता है. उन्होंने बताया कि कम से कम एक हफ्ते तक दिल्ली का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसकी वजह से 15-16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं 17 अप्रैल के बाद राजधानी के कई इलाकों में तामपान 40 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है. हालांकि लू से फिलहाल राहत रहेगी.

अप्रैल के अंत में लू चलने की आशंका
बता दें कि मैदानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री, तटीय में 37 डिग्री और पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री होने और इसके अलावा सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होने पर लू का एलान किया जाता है. स्काईमेट के मुताबिक राजधानी में अगले 10 दिनों तक मानसून पूर्व की कोई गतिविधि होने की उम्मीद नहीं है. जानकारी के अनुसार अप्रैल के अंत में लू चलने की आशंका है.