अनजान काल से रहें सावधान,परिचित बनकर साइबर ठग बना सकते है ,धोखाधड़ी का शिकार :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण

सिरसा
जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर आमजन को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया है कि आज के आधुनिक जीवन में हम लोगों को किसी भी चीज के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम इंटरनेट के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि हम वर्तमान में टेक्नोलॉजी के इस दौर में इतने तेजी से गुजर रहे है,कि इंटरनेट के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नही कर सकते ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जितनी तेजी से हम इस डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे है, हम लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता भी उतनी ही बढ़ गयी है,परंतु इसके साथ-साथ साइबर ठगी के मामलें भी बढ रहे है,इसलिए हमें पूरी तरह से सतर्क रहने की आवश्यकता है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि साइबर अपराधी ठगी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं,इसलिए आमजन समझदारी और सावधानी से ही साइबर अपराधियों के चुंगल से अपने आपको बचा सकते है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधी लोगों के पास किसी अंजान नंबर से काल कर खुद को उनका परिचित बताते हैं। इसके बाद किसी तीसरे व्यक्ति के पास अपनी पेमेंट रुकी होने की बात कहकर कुछ निश्चित राशि खाते में भेजने की बात कर एक ओटीपी या क्यूआर कोड भेजते हैं।
अगर हम ओटीपी बताते हैं अथवा उनके द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं, तो खाते में से पैसे ट्रांसफर कर लिए जाते हैं इसलिए ऐसा करने से बचें। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि साइबर अपराधियों का गिरोह किसी व्यक्ति के वाट्सएप्प या फेसबुक आदि पर वीडियो काल करते हैं और अश्लील वीडियो काल करने के लिए उकसाते हैं।
कुछ व्यक्ति गिरोह के झांसे में आ भी जाते हैं और वह अश्लील वीडियो रिकार्ड कर ली जाती है। साइबर ठग वीडियो का हवाला देकर पैसे की मांग करने लगते हैं और जो व्यक्ति इनकी बातों में नही आते तो साइबर ठग ऐसे व्यक्ति की फोटो लगाकर फर्जी अश्लील वीडियो बना उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे मोटी रकम की मांग करते हैं। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की और से साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार सेमिनार व गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से कहा कि अपनी बैंक संबंधित निजी जानकारी व्हाट्सएप,फेसबुक, इंस्टाग्राम,टि्वटर आदि पर सार्वजनिक ना करें । उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन मैसेज जैसे लॉटरी रिचार्ज कूपन व डिस्काउंट के झांसे में आकर अपनी बैंक डिटेल व पहचान सांझा न करें,क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है । उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही से भी आपकी वर्षों की कमाई पर पानी फिर सकता है,इसलिए इस संबंध में पूरी तरह चौकस रहें ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए सचेत रहना होगा । उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है तो तुरंत सरकार द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें,या साइबर पोर्टल वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा थानों में स्थापित किए गए साइबर हेल्प डेस्क पर भी इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है ।