ISIS की ‘दुल्हन’ शमीमा बेगम पर बड़ा खुलासा, आतंकी संगठन की गुलाम ने किया आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप में देखने का दावा

नई दिल्ली: आंतकी संगठन आईएसएस (ISIS) की एक गुलाम ने बताया है कि कैसे उसने शमीमा बेगम को एक आंतकी ट्रेनिंग कैंप में देखा था, जहां बंदूक और सुसाइड बेल्ट चलाना सिखाया जाता था. शमीमा बेगम आईएसआईएस में शामिल होने के लिए 15 साल की उम्र में ब्रिटेन भाग गई थी. उसकी आईएसआईएस के एक शख्स के साथ अच्छी दोस्ती थी जो 14 साल की उम्र की लड़कियों को यौन शोषण के लिए बेच देता था.
दीला(काल्पनिक नाम) की लड़की यजीदी लोगों की सदस्य थी, जिनका आईएसएस द्वारा बड़े पैमाने पर नरसंहार किया गया था. एक अनुमान के मुताबिक 5000 से ज्यादा यजीदी लोगों की हत्या और 10000 से अधिक लोगों को अपहरण किया गया था. दीला को भी सात साल तक गुलाम बनाया गया था. 13 साल की उम्र में किडनैप करने के बाद उसे बेचा गया और उसके साथ रेप किया गया गया.
‘शमीमा बेगम को सीरिया के आंतकी कैंप में देखा’
20 साल की दीला को सौ फीसदी भरोसा है कि उसने शमीमा बेगम को सीरिया के दीर-एज-जोर में आंतकवादियों के ट्रेनिंग कैंप में देखा था. इराक के कुर्दिस्तान में बोलते हुए उसने उन लोगों को संदेश दिया, जो दावा करते हैं कि बेगम खतरनाक नहीं हैं. उसका कहना है कि आईएसआईएस की दुल्हन कही जाने वाली शमीमा का नया अवतार नकली है. दीला का बात करें तो उसके सात सदस्य अभी भी लापता हैं. उसने डॉक्यूमेंट्री मेकर एलन डंकन को ये जानकारी दी.