home page

'जवान' की सबसे बड़ी ओपनिंग गुरुवार की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट

 तोड़े सारे रिकॉर्ड-महारिकॉर्ड, 'गदर 2' और 'ड्रीम गर्ल 2' का निकला दम

 
 | 
s

Box Office collection Report Thursday: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' गुरुवार को रिलीज हुई है। जवान ने पहले दिन रिकॉर्ड कमाई की है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जवान ने पहले दिन, 7 सितंबर को हिन्दी में 65 जबकि तमिल और तेलुगु में 5-5 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने कुल 75 करोड़ कमाते हुए पुराने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हिन्दी फिल्म की ये सबसे बड़ी ओपनिंग है।

अमीषा पटेल और सनी देओल के लीड रोल वाली 'गदर 2' ने गुरुवार को 1 करोड़, 50 लाख की कमाई की है। जो फिल्म की सबसे कम कमाई है। दूसरी ओर 25 अगस्त को रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल 2' ने अपने 14वें दिन, गुरुवार को 1 करोड़ का कलेक्शन किया है।

विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'कुशी' 1 सितंबर को रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ के साथ दमदार शुरुआत की लेकिन इसके बाद कलेक्शन लगातार नीचे आया है। फिल्म ने सांतें दिन गुरुवार को सिर्फ 50 लाख का कारोबार किया है। फिल्म का 7 दिन में कुल कलेक्शन 41 करोड़, 30 लाख है।

# Bollywood News