home page

Bihar Politics: नहीं है कोई बड़ा जनाधार लेकिन सधे जवाब से विरोधियों को करा देते हैं चुप, RCP के करीबी अजय आलोक से BJP को कितना फायदा

 | 
Bihar Politics: नहीं है कोई बड़ा जनाधार लेकिन सधे जवाब से विरोधियों को करा देते हैं चुप, RCP के करीबी अजय आलोक से BJP को कितना फायदा


पटना: शांत सौम्य और बिना किसी हल्ला गुल्ला के अपनी बातों को रखने का सलीका है अजय आलोक का. अजय आलोक TV डिबेट में नजर आने वाले उन गिने- चुने चेहरों में है जो अपनी बातों को शांत तरीके से रखते हैं. बिना किसी शोर शराबे के. सधे और चुटीले अंदाज में. अभी साल भर पहले तक वह मीडिया के सामने जेडीयू का पक्ष रखते थे. अजय आलोक जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता थे. एक साल पहले जब जेडीयू में आरसीपी सिंह का युग खत्म हुआ तो अजय आलोक भी पार्टी से बेदखल कर दिए गए.


अजय आलोक आरसीपी सिंह के करीबी कहे जाते थे. अजय आलोक को जेडीयू ने बीजेपी की तरफदारी करने और आरसीपी सिंह के पक्ष में खड़े होने के आरोप में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा था. पार्टी से बाहर निकाले जाने पर तब अजय आलोक ने कहा था धन्यवाद जिम्मेदारी से मुक्त करने के लिए. अजय आलोक बिहार के सीएम नीतीश कुमार के भी करीबी थे.