home page

फ्लाइट से टकरा गई चिड़िया और इंजन में लग गई आग, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिग- Video

 | 
फ्लाइट से टकरा गई चिड़िया और इंजन में लग गई आग, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिग- Video


अमेरिकी एयरलाइन के एक प्लेन के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इसमें आग लगने की खबर सामने आई है. आग एक चिड़िया के टकराने से लगी है. प्लेन ने रविवार को कोलंबस एयरपोर्ट से उड़ान पर थी. हांलांकि इस दौरान एक चिड़िया प्लेन से टकरा गई जिसके बाद प्लेन के इंजन में आग लग गई. इस घटना से प्लेन में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया और फ्लाइट को वापस आना पड़ा.


इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है और फ्लाइट भी सुरक्षित तरीके से वापस आ गई. ये घटना अमेरिकी एयरलाइंस 737 की है. जानकारी के मुताबित फोएनिक्स जाने वाली फ्लाइट AAA1958 ने कोलम्बस से उड़ान भरी थी लेकिन फिर अचानक चड़िया के आग टकराने की वजह से प्लेन के इंजन में लगी आग के चलते प्लेन को वापस लौटना पड़ा. उड़ान के 25 मिनट बादी ही फ्लाइट वापस लौट आई.