home page

विकास के नाम पर विनाश कर रही भाजपा सरकार: प्रभुराम

 | 
विकास के नाम पर विनाश कर रही भाजपा सरकार: प्रभुराम


सिरसा। प्रदेश में विकास का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार विकास की बजाय विनाश कर रही है। हावी होती अफसरशाही कोढ में खाज का काम कर रही है। अधिकारी धरातल पर काम करने की बजाय कागजों में काम दिखाकर मोटी मलाई खा रहे हंै। उक्त आरोप टीम दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा के मीडिया कोर्डिनेटर प्रभुराम ने शुक्रवार को डबवाली रोड काफी बदहाल पड़े रोड का दौरा का दौरा करने के दौरान प्रभावित दुकानदारों से बातचीत करते हुए कही। प्रभुराम ने कहा कि प्रदेश की सरकार द्वारा विकास के नारे को उसी सरकार के अधिकारी अपनी कुनीतियों से पलीता लगा रहे हंै।

उन्होंने कहा कि शहर में विकास के नाम पर विनाश किया जा रहा है। अधिकारी बैठे-बैठाए मलाई खा रहे हंै और उनके किए का खामियाजा जनता भुगत रही है। प्रभुराम को दुकानदारों ने बताया कि काफी समय से इस रोड को पाइप लाइन दबाने के चलते तोड़ा हुआ है। पाइप लाइन दबाने के बाद मिट्टी को समतल करने की बजाय उबड़-खाबड़ ही छोड़ दिया गया, जिसके कारण पूरा दिन यहां धूल उड़ती रहती है।

खड्ढेनुमा रोड के कारण यहां कई बार हादसे भी हो चुके हंै, लेकिन इसके बाद भी सबक नहीं लिया जा रहा है। प्रभुराम ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर चुकी है, जिसका जीता जागता उदाहरण दिल्ली में जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के साथ हो रही ज्यादती के रूप में देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि दीपेंद्र हुड्डा खिलाडिय़ों के समर्थन में धरने पर गए थे, लेकिन भाजपा सरकार के इशारे पर धारा 144 का हवाला देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, जोकि लोकतंत्र की सीधे तौर पर हत्या है। प्रभुराम ने कहा कि जनता इस सरकार की चालों को समझ चुकी है और वो दिन दूर नहीं, जब जनता अपने वोट की चोट से इस अहंकारी सरकार के अंहकार को चकनाचूर करेगी। इस मौके पर उनके साथ एडवोकेट नायब सिंह थिराज, साहिल, संजय, सन्नी, राजकुमार, आशीष, छिंद्र, संदीप सहित अन्य दुकानदार उपस्थित थे।