दिल्ली में बारिश पर ब्रेक! आज भी खिली रहेगी धूप, तेज हवा से मिलेगी हल्की राहत, जानें मौसम का हाल
Sep 3, 2023, 14:04 IST
| 
दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश के कोई आसार नहीं हैं. राष्ट्रीय राजधानी में आज भी तेज धूप खिली रहेगी. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. छह सितंबर से आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम है. हालांकि, आज दिल्ली में 35-40 की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत महसूस होगी.
दिल्ली में कल भी तेज हवाएं चल रही थी तो गर्मी का उतना प्रभाव नहीं दिखा. मगर बाहर प्रचंड धूप है. वहीं, देश के अन्य राज्यों में जोरदार बारिश के आसार हैं. बता दें कि शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.8 और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस के आसपास था.