Career Tips: IIT जोधपुर से करें डिजाइंनिंग कोर्स, नया मास्टर्स प्रोग्राम लॉन्च, जानें कैसे लें एडमिशन
Mon, 8 May 2023
| 
IIT Jodhpur Admission 2023: डिजाइनिंग के फील्ड में करियर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान में शामिल IIT Jodhpur की तरफ से नया मास्टर्स प्रोग्राम लॉन्च किया गया है. आईआईटी जोधपुर में मास्टर्स इन डिजाइन MDes Course शुरू किया गया है. डिजाइनिंग के विस्तार के लिए इस कोर्स को लॉन्च किया गया है.
आईआईटी में शुरू हुए इस कोर्स को स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स द्वारा XR Design के नाम से शुरू किया गया है. एक्सआर डिजाइन एक अनूठा कार्यक्रम है जो डिजाइन के भविष्य के लिए ग्रेजुएट्स को तैयार करने के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है. इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्र वेबसाइट sola.iitj.ac.in पर जाएं.