ChatGPT की बढ़ेगी मुसीबत, एलन मस्क ने किया ‘सच्चाई का दूत’ TruthGPT लाने का ऐलान

नवंबर 2022 में लॉन्च होने के बाद से ChatGPT को खूब वाहवाही मिली है. ये एक चैटबॉट है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए काम करता है. हालांकि, जितनी स्पीड से चैटजीपीटी ग्रोथ कर रहा है, उतनी तेजी से इसे चुनौती देने वाले प्रोडक्ट्स भी मार्केट में आ रहे हैं. ताजा नाम दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का है जो एक नया चैटबॉट लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. मस्क ने ऐलान किया है वे चैटजीपीटी को टक्कर देने वाले ‘TruthGPT‘ पर काम कर रहे हैं. ये चैटबॉट ज्यादा सच्चाई के साथ जवाब देगा.
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में एलन मस्क ने कहा कि मानवता को बचाने के लिए एक अलग एआई प्रोडक्ट की जरूरत है. नया एआई चैटबॉट लाकर मस्क चैटजीपीटी को बड़ी चुनौती देना चाहेंगे. चैटजीपीटी को OpenAI ने डेवलप किया है और मस्क इसके को-फाउंडर भी हैं. हालांकि, अब उनका ओपनएआई से कोई नाता नहीं है.