बाल संरक्षण इकाई ने भिक्षावृत्ति कर रही बच्ची को किया रेस्क्यू

बाल संरक्षण इकाई ने भिक्षावृत्ति कर रही बच्ची को किया रेस्क्यू
सिरसा
राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा भिक्षावृत्ति रोकने व स्ट्रीट चाइल्ड, घुमंतू, बाल मजदूरी कर रहे बच्चों के पुनर्वास के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत मंगलवार को सिरसा शहर के सभी हॉट स्पॉट एरिया बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सुरखाब चौक, एकता चौक, रोड़ी बाजार, मीना बाजार आदि में रेड की गई।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार रेड की जा रही है। रेड के दौरान मीना बाजार पर एक बच्ची को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया गया। इस बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष पुनर्वास के लिए प्रस्तुत किया गया। बच्ची की काउंसलिंग उपरांंत उसे उसकी मां को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति परिवार में सौंपा गया है।
इन बच्चों को काउंसलिंग के दौरान शिक्षा से जोडऩे का प्रयास भी किया जाता है तथा परिवारजनों को भी समझाया जाता है कि वे अपने बच्चों ध्यान रखें। सभी बच्चों का डाटा एनसीपीसीआर के बाल स्वराज पोर्टल पर चढ़ाया गया।
स्थानीय बाजार, स्कूलों, ऑटो मार्केट व स्लम ऐरिया में जागरूकता कैंपों का भी आयोजन किया गया।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी बच्चे का भीख न दें, आपके ऐसा करने उन्हें गलत आदत पड़ती है और कई बार नागरिक स्वयं धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।
रेड टीम में काउंसलर कविता, मानव तस्करी निरोधक इकाई राज्य अपराध शाखा सिरसा से हेड कॉस्टेबल नरेश, राजेश, शामिल थे।