चीन को चोट, रूस का जिक्र तक नहीं… 9 सितंबर को G20 बैठक में क्या-क्या खास हुआ?

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शानदार तरीके से G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिस पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. G20 के कई ऐसे देश थे जो सार्वजनिक रूप से तो नहीं, लेकिन मन ही मन ये चाहते थे कि दिल्ली में आयोजित इस बैठक से कुछ खास निकल कर ना आए, लेकिन उनके लिए शनिवार यानी 9 सितंबर का दिन काफी दुख भरा है और दुनिया की समृद्धि चाहने वालों के लिए अच्छा दिन है. अच्छा दिन इसलिए है क्योंकि G20 घोषणा पत्र पर सहमति बन गई है और इसका ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.
पीएम मोदी ने कहा कि एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से G20 लीडर्स समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है. मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए. मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं. वहीं, इस G20 की बैठक से भारत को क्या हासिल हुआ है ये भी जानना जरूरी हो गया है.
आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली घोषणापत्र में कैसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत हुई. कैसे ये घोषणापत्र भारत को विश्व गुरु बनाने वाला दस्तावेज है. इसमें 10 बड़ी बातें हैं.