कई देशों की इकोनॉमी को ले डूबेगा चाइनीज लोन, गरीब देशों पर ऐसे पड़ रही मार

पाकिस्तान समेत कई गरीब देशों को चीन का दिया कर्ज कहर बनकर बरस रहा है. जिसकी मार बाकि के देशों को झेलनी पड़ रही है. आर्थिक मंदी से झुझं रहे देशों पर चीन ने दया दिखाई और उन्हें कर्ज दिया था. जिसकी वजह से अब विदेशी लोन में सैकंडों अरबों डॉलर की कमी आई है. अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय पर कई देशों में इकोनॉमिक इंस्टैबिलिटी होने की संभावना है.
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, पाकिस्तान, केन्या, जाम्बिया, लाओस और मंगोलिया समेत एक दर्जन देशों को चीन ने आर्थिक मंदी से उबरने के लिए कर्ज दिया है. लेकिन आर्थिक मंदी झेल रहे ये देश अपने यहां की इकोनॉमी पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं. साथ ही अब ये कर्ज भी चुकाना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में विदेशी मुद्रा भंडार भी कम हो रहा है. जिसका सीधा कई देशों की इकॉनमी पर पड़ेगा.