home page

Delhi Schools में बदलेगा क्लास 1 एडमिशन का नियम, उम्र सीमा सहित होंगे ये बदलाव

Class 1 admission rule will change in Delhi Schools, these changes will be including age limit
 | 
Delhi Schools में बदलेगा क्लास 1 एडमिशन का नियम, उम्र सीमा सहित होंगे ये बदलाव


Delhi School: दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अगले एकेडमिक सेशन में बड़ा बदलाव होने वाला है. दरअसल, स्टूडेंट्स को अब तीन क्लास की पढ़ाई करनी होगी. वर्तमान में Delhi School दो सालों तक पढ़ना होता है. इसके बाद ही वे पहली क्लास में एडमिशन के लिए एलिजिबल होते हैं. ये नया बदलाव ऐसे समय पर हो रहा है, जब शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने एकेडमिक सेशन 2024-25 से नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 को अपनाने की इच्छा जताई है.


एनईपी-2020 में कहा गया है कि फाउंडेशन स्टेज यानी शुरुआती शिक्षा में 3 से 8 साल की उम्र के बच्चों को पढ़ाया जाएगा. शिक्षा निदेशालय ने प्रोसेस को समावेशी और सहभागी बनाने पर जोर दिया है. इसके लिए टीचर्स, पैरेंट्स, स्टूडेंट्स, स्कूल मैनेजमेंट कमिटी, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन, स्कूल एसोसिएशन, प्रोफेशनल्स, सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स, स्कोलर्स और जनरल पब्लिक समेत विभिन्न हितधारकों से इस मामले में सुझाव मांगे हैं.