home page

असिस्टेंट प्रोफेसर के 1071 पदों पर भर्ती निकाल भूल गया आयोग, परीक्षा के इंतजार में 1 लाख से अधिक अभ्यर्थी

 | 
असिस्टेंट प्रोफेसर के 1071 पदों पर भर्ती निकाल भूल गया आयोग, परीक्षा के इंतजार में 1 लाख से अधिक अभ्यर्थी


UP Govt jobs 2023: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC ) 1071 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकालकर भूल गया है. इस भर्ती के लिए 1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आलम यह है कि आयोग को भी नहीं पता कि भर्ती परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुल रही है. अब ऐसे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस बात से परेशान हैं कि इस भर्ती से संबंधित जानकारी कहां से की जाए.


असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1017 पदों पर भर्तियों के लिए आयोग ने आवेदन मांगे थे. अगस्त 2022 में कुल करीब 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया है. मतलब एक पद के लिए 112 युवाओं ने आवेदन किया है. आवेदन प्रक्रिया को समाप्त हुए 9 माह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक भर्ती परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी आयोग की ओर से नहीं जारी की गई है.