home page

Covid Vaccine : पुराने टीके बेअसर,अब कोरोना से कैसे लड़ेगा भारत…रणदीप गुलेरिया ने दी चेतावनी

Covid Vaccine: Old vaccines ineffective, now how will India fight against Corona…Randeep Guleria warned
 | 
Covid Vaccine: Old vaccines ineffective, now how will India fight against Corona…Randeep Guleria warned


देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के आंकड़े एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के करीब छह हजार केस दर्ज किये गये हैं. वहीं अब तक कुल 37 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना का खौफ दिल्ली, यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र से लेकर केरल तक देखा जा रहा है. लेकिन इस बीच एम्स (AIIMS) के पूर्व डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria ) ने पुराने कोविड टीके के बेअसर होने की बात कह दी है.


डॉ. रणदीप गुलेरिया के मुताबिक जब शुरुआत में भारतीय टीकों का परीक्षण किया गया था तो वे करीब 80 से 90फीसदी तक संक्रमण से सुरक्षित रखने में सक्षम थे. लेकिन अब नये कोरोना केस के सामने से पुराने टीके प्रोटेक्ट रखने के काबिल नहीं हैंं.

भारत अपना कोविड बूस्टर अपडेट करे
हालात के मद्देनजर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी दी है कि नये कोरोना केस की रफ्तार को देखते हुए भारत को अब अपना कोविड बूस्टर अपडेट करना चाहिए, क्योंकि पुराने कोविड टीके किसी काम के नहीं रह गए.


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने यह भी कहा है कि भारतीय टीके वर्तमान में वुहान स्ट्रेन या उस स्ट्रेन के लिए हैं जोकि दिसंबर 2019 में फैल रहा था. लेकिन साल 2021 और उसके बाद अब 2023 तक आते-आते कोरोना वायरस के रूप बदल चुके हैं.

न्यूज18 (इंग्लिश) की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि आज के समय में वायरस का तनाव फैल गया है और यह बड़ी तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. उनके मुताबिक अल्फा, बीटा, डेल्टा से लेकर अब ओमिक्रॉन और उससे पैदा हुए वायरस बहुत पहले से ही खरतनाक हो चुके हैं. इनका मुकाबला जरूरी है.