home page

CRPF कांस्टेबल भर्ती की तारीख बढ़ी, 69 हजार रुपये की पाएं नौकरी, यहां करना होगा आवेदन

CRPF constable recruitment date extended, get a job of 69 thousand rupees, apply here
 | 
CRPF constable recruitment date extended, get a job of 69 thousand rupees, apply here


CRPF Recruitment: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की नौकरी की तैयारी करने वाले युवा आपको देशभर में मिल जाएंगे. फोर्स में नौकरी के लिए पगडंडियों पर दौड़ते हुए युवाओं की बस एक ही तमन्ना होती है कि उन्हें किसी भी तरह से नौकरी मिल जाए. इन बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको बता रहे है सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में निकली वैकेंसी के बारे में. सीआरपीएफ में कांस्टेबल (टेक्निकल एंड ट्रेड्समैन) के पदों पर भर्ती होती है. अगर आप इस नौकरी को पाना चाहते हैं, तो आवेदन कर सकते हैं.


सीआरपीएफ में होने वाली कांस्टेबल की भर्ती की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब युवाओं के पास मौका है कि वे इस नौकरी के लिए आवेदन कर पाएं. कांस्टेबल के पद पर नौकरी पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन की आखिरी तारीख 2 मई है. सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती अभियान के तहत कुल मिलाकर 9212 पदों पर युवाओं की नियुक्ति होगी. इसमें से 9105 पद पुरुष तो 107 महिला उम्मीदवारों के लिए है.