CUET UG Exam 2023: इस डेट को जारी होगी एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड
Tue, 18 Apr 2023
| 
CUET UG Exam 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यूजी (CUET UG 2023) परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट Cuet.samarth.ac.in के जरिए एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 21 मई 2023 से 31 मई 2023 के बीच किया जाएगा.
CUET UG Admit Card 2023 मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा. एग्जाम 3 शिफ्ट में होगा. अभ्यर्थी पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि का उपयोग कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार सीयूईटी यूजी में 200 से अधिक विश्वविद्यालय हिस्सा ले रहे हैं.परीक्षा एनटीए की ओर से सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. इस बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने अतिरिक्त परीक्षा केंद्र की भी व्यवस्था की है.