home page

Current Affairs: अंतरराष्ट्रीय बिग कैट्स एलायंस की स्थापना कब हुई और किसने की? पढ़ें 10 Q&A

Current Affairs: When was the International Big Cats Alliance established and by whom? Read 10 Q&A
 | 
Current Affairs: अंतरराष्ट्रीय बिग कैट्स एलायंस की स्थापना कब हुई और किसने की? पढ़ें 10 Q&A


Current Affairs Questions: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आप इस बात को भली-भांति जानते होंगे कि जॉब पाना कितना कठिन हो चला है. हर एक टॉपिक को कवर करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि ये ज्यादा से ज्यादा नंबर सुनिश्चित करता है. Current Affairs भी इसलिए बहुत जरूरी हो जाता है. इस टॉपिक में ज्यादा नंबर लाने का मतलब है कि आपका भर्ती एग्जाम क्लियर करने का चांस बढ़ जाता है. ऐसे में जानिए कि आज के टॉप करेंट अफेयर्स क्या हैं.


सवाल 1: राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में मान्यता की शर्तें क्या हैं?
जवाब: किसी पार्टी को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता के लिए जरूरी है कि वह कम से कम चार या अधिक राज्यों में राज्य स्तरीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त हो; या लोकसभा, विधानसभा चुनावों में चार अलग-अलग राज्यों से कुल वैध मतों के छह प्रतिशत मत प्राप्त करे. इसके अतिरिक्त चार लोकसभा सीटों पर जीत भी दर्ज करे. या कम से कम तीन राज्यों से लोकसभा में कुल सीटों का कम से कम 2% सीटें जीती हो. ये नियम भारत निर्वाचन आयोग की राजनीतिक दल और चुनाव चिन्ह 2019 पुस्तिका के अनुसार तय हैं.