Cyclone Mocha: बांग्लादेश की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘मोचा’, 3 पोर्ट्स और 12 जिलों में हाई अलर्ट

Cyclone Mocha: चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ बंगाल की खाड़ी से अब बांग्लादेश की तरफ से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने तीन पोर्ट्स और 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. तीन बंदरगाहों में चटगांव, कॉक्स बाजार और पायरा के नाम शामिल हैं. वहीं, 12 जिलों में कॉक्स बाजार, चटगांव, फेनी, नोआखली, लक्ष्मीपुर, चांदपुर, बरिशाल, भोला, पटुआखाली, झलकाकाठी, पिरोजपुर और बरगुना जिले शामिल हैं.
आईएमडी ने इस सभी को ग्रेट डेंजर सिग्नल नंबर 8 के दायरे में रखा है. वहीं, मोंगला सी पोर्ट को लोकल वार्निंग सिग्नल 4 के तहत रखा गया है. बांग्लादेश मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी है. विभाग ने कहा है कि इस दौरान 140 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मछुआरों और टूरिस्टों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.