DC vs CSK: दिल्ली देगी चेन्नई को झटका, गवाह है 3 मैचों का लेखा-जोखा, एमएस धोनी बदलेंगे किस्मत?

नई दिल्लीः आईपीएल 2023 में 50 दिन का एक्शन पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक भी ये पूरी तरह साफ नहीं है कि गुजरात टाइटंस के साथ प्लेऑफ में और कौन सी टीमें रहेंगी. इसलिए शनिवार 20 मई यानी आज का दिन बेहद अहम है, जो इस फैसले में बड़ी भूमिका निभा सकता है. खास तौर पर एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए, जिससे फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं. दिल्ली कैपिटल्स हालांकि, उसकी ये उम्मीदें खत्म कर सकती है और उसकी वजह है तीन मैचों का इतिहास.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज मेजबान दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में एक-दूसरे से टकराएंगी. दिल्ली तो पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है लेकिन वह बाकी टीमों का खेल खराब करने की कोशिश कर रही है. पंजाब किंग्स को उसने पहले ही झटका दे दिया था और अब उसके सामने धोनी की चेन्नई है.