DC vs MI Dream 11 prediction, IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के ये 11 बरसाएंगे पैसा!
DC vs MI Dream 11 Prediction, IPL 2023: These 11 of Delhi Capitals and Mumbai Indians will rain money!
Apr 11, 2023, 07:37 IST
| 
नई दिल्ली: आईपीएल-2023 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स अपने घर अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना करेगी. अभी तक इन दोनों टीमों को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. ऐसे में इस मैच में किसी एक टीम का खाता खुलना तय, बशर्ते अगर मौसम न बिगड़े और मैच धुल न जाए. इस मैच से पहले फैंस को इस बात की बेसब्री होगी कि वह अपनी ड्रीम-11 टीम में किन खिलाड़ियों को चुनें, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं.
दिल्ली ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही उसे हार मिली थी. वहीं मुंबई ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे भी हार झेलनी पड़ी है. दिल्ली का ये इस सीजन अपने घर में दूसरा मैच है.इससे पहले उसने मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस की मेजबानी की थी.इस मैच में उसे हार मिली थी.