home page

एक हफ्ते बाद खत्म हो जाएगी हाई पेंशन पाने की डेडलाइन, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

 | 
एक हफ्ते बाद खत्म हो जाएगी हाई पेंशन पाने की डेडलाइन, जानें क्या है पूरा प्रोसेस


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने कर्मचारी पेंशन योजना यानी ईपीएस के तहत ज्यादा पेंशन के लिए एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट 3 मई तय की है. डेडलाइन करीब आ चुकी है और ईपीएफओ ने इंप्लॉई और इंप्लॉयर की सैलरी डिटेल की जांच से संबंधित नई डिटेल शेयर की है. ईपीएफओ ने 23 अप्रैल के अपने आदेश में कहा है कि हाई पेंशन की एप्लीकेशन को फील्ड ऑफिस द्वारा जांचा जाएगा और और वेरिफिकेशन करेगा. जानकारों के अनुसार पेंशन का जिन लोगों की ओर हाई पेंशन का एप्लीकेशन भरा है, उसमें उन्होंने ज्यादा पेंशन पाने का कारण नहीं बताया है. ईपीएफओ सर्कूलर के अनुसार ज्यादा पेंशन लेने का प्रोसेस पहले ऑटोमैटिक नहीं था.


अब कौन पात्र हैं?
1) वो कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं जो 1 सितंबर 2014 से पहले ईपीएफओ मेंबर बने हैं।

2) इंप्लॉई और इंप्लॉयर दोनों ने 5,000 रुपये या 6,500 रुपये की स्टैंडर्ड सैलरी लिमिट से ज्यादा का कंट्रीब्यूशन किया है वो इसके लिए एलिजिबल हैं।