home page

यूक्रेन संकट के बीच दुनियाभर में टूटा रक्षा बजट का रिकॉर्ड, भारत भी चौथे पायदान पर

 | 
यूक्रेन संकट के बीच दुनियाभर में टूटा रक्षा बजट का रिकॉर्ड, भारत भी चौथे पायदान पर


नई दिल्लीः रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच रक्षा बजट के मामले में पिछले एक साल में भारत रूस से आगे निकल गया है. भारत अब दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रक्षा बजट वाला देश है. कई देशों में बढ़ती तनातनी के बीच दुनिया भर में 2022 में सैन्य खर्च साल 2021 की अपेक्षा 3.7 प्रतिशत बढ़कर 2240 बिलियन डॉलर पहुंच गया है. यह जानकारी थिंक-टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) ने मंगलवार को दी. बता दें कि सिपरी आयुध निरस्त्रीकरण और हथियार नियंत्रण पर शोध करने वाला संस्थान है.


दरअसल 2022 में कुल वैश्विक सैन्य खर्च वास्तविक रूप से 3.7 प्रतिशत बढ़कर 2,240 बिलियन डॉलर (1,83,46,48,48,000 रुपये) तक पहुंच गया है और यह खर्च के मामले में अब तक के शीर्ष पर पहुंच गया है. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के कारण यूरोप ने कम से कम 30 सालों में अपनी सबसे तेज वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज की.

सैन्य खर्च में नंबर एक पर अमेरिका
सिपरी के मुताबिक सैन्य खर्च के मामले में 10 सबसे बड़े देशों में नंबर एक पर अमेरिका है, उसका रक्षा बजट 877 अरब डॉलर का है. वहीं दूसरे नंबर पर चीन का कब्जा है, जिसका रक्षा बजट 292 अरब डॉलर का है. वहीं 86.4 अरब डॉलर के साथ रूस तीसरे स्थान पर और 81.4 अरब डॉलर (66,66,78,21,00,000 रुपये) के साथ चौथे स्थान पर भारत है.