home page

दिल्ली के दुकानदार 2000 के नोट को लेकर चलाई गजब की स्कीम, लोग बोले- ‘What An IDEA Sirji’

 | 
दिल्ली के दुकानदार 2000 के नोट को लेकर चलाई गजब की स्कीम, लोग बोले- ‘What An IDEA Sirji’


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले हफ्ते 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया है. लेकिन 30 सितंबर तक ये हर बाजार में पहले की तरह चलते रहेंगे, लेकिन अब दिक्कत ये है कि लोग बगैर सोचे समझे इस नोट को ‘दुश्मन’ की तरह देख रही है और उल्टे-सीधे तरीके से इस भजाने के प्रयास में लगी हुई है. कई लोग है जो इस फैसले को नोटबंदी की तरह देख रही है और हो भी क्यों ना बाजार में जब इस नोट को लेकर खरीददारी करने निकलते हैं तो अब दुकानदार इसे देखते ही अजीब सा चेहरा बना लेता है, लेकिन कई दुकानदार है जिन्होंने स्मार्ट तरीके से इस मौके भुना रहे हैं. जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.


वायरल हो रही तस्वीर दिल्ली के जीटीबी नगर के दुकानदार की बताई जा रही है. जिसमें उसने पोस्टर लगाकर लिखा है कि ‘हमें 2000 रुपए का नोट दें और सरदार प्योर मीट शॉप, जीटीबी नगर, से 2100 रुपए का सामान ले जाएं.’ इस पोस्टर को क्रिएटिव बनाने के लिए उसने उसमें 2000 हजार के नोट की तस्वीर भी लगाई है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.