home page

शिविर में की विद्यार्थियों के दांतों की जांच

 | 
शिविर में की विद्यार्थियों के दांतों की जांच

सिरसा। दी सिरसा स्कूल में विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जन नायक चौ. देवीलाल डेंटल कॉलेज से दंत चिकित्सकों ने विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के दांतों की जांच की व उचित मार्गदर्शन किया।

शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डा. राकेश सचदेवा ने किया। उन्होंने कहा कि दी सिरसा स्कूल अपने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रति हमेश सजग रहता है और समय-समय पर आंखों, दांतों व कानों की जांच के शिविर लगाकर विद्यार्थियों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों के उपचार का भी बखूबी प्रबंध किया जाता है। इस अवसर पर डेंटल कॉलेज की प्रोफेसर डा. मधु व डा. योगेश की टीम ने सभी विद्यार्थियों का चैकअप किया और दवाइयां दी।