home page

- हर घर तक कुटीर व मध्यम उद्योग स्थापित करने में सहयोग करें विभाग: प्रदीप मिश्रा सरकार

 | 
- हर घर तक कुटीर व मध्यम उद्योग स्थापित करने में सहयोग करें विभाग: प्रदीप मिश्रा सरकार

सिरसा

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम - प्रमोशन काउंसिल इंडिया द्वारा सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में एमएसएमई प्रमोशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के वाइस चेयरमैन प्रदीप मिश्रा सरकार, एमएसएमईपीसीआई के डिप्टी चेयरमैन अमित उपाध्यक्ष एवं डिप्टी चेयरमैन एमएसएमई पीसी वन मनोज अग्रवाल ने शिरकत की।

वाइस चेयरमैन प्रदीप मिश्रा सरकार ने कहा कि सरकार हर घर काम, हर हाथ काम के का उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से अपील की कि वे हर घर तक कुटीर व मध्यम उद्योग स्थापित करने में सहयोग करें। राज्य व जिला स्तर भी पीसीआई सभी अड़चनों को दूर करते हुए हितधारक व वित्त पोषण में ब्रिज का कार्य करेगी। इस सम्मेलन में हरियाणा के नव नियुक्त अध्यक्ष सुनील वर्मा, वाइस चेयरमैन डा यज्ञदत्त वर्मा व वाइस चेयरमैन सरबजीत मान को दायित्व ग्रहण करवाया गया।

जीएम डीआईसी ज्ञानचंद लांग्याण व सहायक जिला जिला उद्योग अधिकारी दिनेश कुमार ने लोगों को विभाग द्वारा क्रियांवित की जा रही एमएसएमई योजनाओं के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। एचडीएफसी के मैनेजर रवि कक्कड़ ने भी बैंक द्वारा इस योजना के लिए किया जा रहे उद्योगियों के लिए लोन प्रक्रिया बारे तथा सीएनजी / पीएनजी प्लांट लगाने बारे भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में सिरसा व फतेहाबाद जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने बढचढकर भाग लिया।