home page

अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों की हार तय, धर्मेंद्र प्रधान बोले- ‘घमंडिया गठबंधन’ का ढोल फट गया

 | 
अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों की हार तय, धर्मेंद्र प्रधान बोले- ‘घमंडिया गठबंधन’ का ढोल फट गया


विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों की हार निश्चित है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी इनका हारना तय है. प्रधान ने कांग्रेस पार्टी को डूबती नाव बताया. उन्होंने कहा कि एक कहावत है…डूबते को तिनके का सहारा. अब कांग्रेस पार्टी की डूबती नाव के लिए यह ‘घमंडिया गठबंधन’ ही बचाखुचा आसरा था. लेकिन कल दिल्ली सेवा विधेयक पर वोटिंग में इस कथित ‘विपक्षी एकजुटता’ वाले घमंडिया गठबंधन का ढोल भी फट गया.


केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस जनता का ‘विश्वास’ खो चुकी है. कांग्रेस और उसके साथी दलों पर देश को जरा भी विश्वास नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि जो खुद देश में ‘अविश्वास’ के घोर संकट से जूझ रहे हैं, उनके द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया ‘अविश्वास प्रस्ताव’ भी खोखला ही है. आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी हार निश्चित है. बता दें कि संसद में आज से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था.