फिर बिहार आएंगे धीरेंद्र शास्त्री, लेकिन न लगेगा दिव्य दरबार और न ही होगी मंदिर में एंट्री

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा एकबार फिर बिहार आ रहे हैं. एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक उनका गया में संभावित कार्यक्रम है. लेकिन इसबार बिहार में वह दिव्य दरबार नहीं लगा पाएंगे. धार्मिक नगरी गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस वजह से मगध विश्वविद्यालय परिसर में उन्हें दिव्य दरबार लगाने की अनुमति नहीं दी गई है. इसके साथ ही बाबा बागेश्वर को प्रशासन ने महाबोधि मंदिर और शक्ति पीठ मां मंगलागौरी जाने की भी अनुमति नहीं दी है. पांच महीने पहले बाबा बागेश्वर पटना आए थे तब बाबा बागेश्वर ने 13 से 17 मई तक नौबगतपुर में हनुमंत कथा और दिव्य दरबार लगाया था.
बाबा से हनुमत कथा सुनने और अर्जी लगाने के लिए पांच दिन में 30 लाख लोगों की भीड़ जुटी थी. लोगों की भारी भीड़ देख उत्साहित बाबा ने फिर बिहार आने की बात कही थी. तब सितंबर-अक्टूबर में उनके गयाजी आने और दिव्य दरबार लगाने की बात कही गई थी.
इसके बाद बाबा बागेश्वर धाम सरकार के गया में दिव्य दरबार को लेकर बिहार के भक्तों में भारी उत्साह था. लेकिन अब खबर आ रही है कि बाबा बागेश्वर धाम का गया में दिव्य दरबार नहीं लगेगा. पितृपक्ष मेला होने की वजह से उन्हें दरबार लगाने की अनुमति नहीं दी गई है.