home page

12वीं तक 19 भाषाओं में लाॅन्च हुई डिजिटल बुक्स, जानें स्टूडेंट्स को क्या होगा फायदा ?

 | 
12वीं तक 19 भाषाओं में लाॅन्च हुई डिजिटल बुक्स, जानें स्टूडेंट्स को क्या होगा फायदा ?


Education: प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक 8 माध्यमों और 19 भाषाओं में ई- बुक्स लाॅन्च किया गया है. जिसे छात्र और शिक्षक कहीं भी और किसी भी समय उपयोग कर सकते हैं. राज्य सरकार ने छात्रों को शिक्षा सुलभ और आसानी से उपलब्ध कराने के लिए 13 मई 2023 को प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक की ई-पाठ्यपुस्तकें लॉन्च की हैं.


बता दें कि ये ई-बुक्स असम सरकार की ओर से लाॅन्च किए गए हैं. ई-पाठ्यपुस्तकें 8 माध्यमों और 19 भाषाओं में उपलब्ध हैं. ई-बुक्स को स्टूडेंट्स, टीचर और अभिभावक कभी भी और कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं.