home page

Diljit Dosanjh ने रचा इतिहास, Coachella म्यूजकि फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले बने पहले पंजाबी सिंगर

Diljit Dosanjh creates history, becomes first Punjabi singer to perform at Coachella Music Festival
 | 
Diljit Dosanjh creates history, becomes first Punjabi singer to perform at Coachella Music Festival

Coachella Music Festival: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के गानों पर पूरा भारत थिरकता है. पंजाब से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में दिलजीत की आवाज का जादू छा चुका है. लेकिन अब उन्होंने देश के बाहर भी अपने गानों से सभी का दिल जीत लिया है. दरअसल दिलजीत ने कैलिफोर्निया के कोचेला म्यूजकि फेस्टिवल (Coachella Music Festival) में परफॉर्म किया है.


इसी के साथ दिलजीत इस इवेंट में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बन गए हैं. दिलजीत दोसांझ ने इतिहास रच दिया है. सिंगर की परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. अपनी शानदार परफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत दोसांझ काले रंग के कुर्ते तंबा में नजर आए. उनका देसी लुक वहां के लोगों को काफी पसंद आया. इस बिग इवेंट के ऑफिशयल पेज ने भी सिंगर की वीडियोज शेयर की हैं.