Dinesh Karthik, IPL 2023: सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, दिनेश कार्तिक की गलती RCB को ले डूबी!

नई दिल्ली. अकसर सड़क और हाइवे पर बोर्ड लगे होते हैं जिनपर लिखा होता है…सावधानी हटी और दुर्घटना घटी. IPL 2023 के 15वें मैच में भी ऐसी ही दुर्घटना घट गई. ये दुर्घटना आरसीबी के साथ घटी और सावधानी दिनेश कार्तिक ने नहीं बरती. आइए आपको बताते हैं दरअसल हुआ क्या है? सोमवार रात आरसीबी ने लखनऊ के खिलाफ आखिरी गेंद पर एक विकेट से मैच गंवाया. मैच को टाई करने का अच्छा मौका आरसीबी के पास था लेकिन विकेटकीपर दिनेश कार्तिक गेंद ठीक से नहीं पकड़ सके और जीत लखनऊ की हुई.
लखनऊ की टीम को आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था. स्ट्राइक पर आवेश खान थे. हर्षल पटेल ने आवेश को छकाया और गेंद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के पास गई. लेकिन जल्दबाजी में दिनेश कार्तिक गेंद को ठीक से नहीं पकड़ पाए. गेंद उनके हाथों से छटक गई और नॉन स्ट्राइकर रवि बिश्नोई ने रन पूरा कर लिया. इसके साथ ही आरसीबी अपने ही घर पर हार गई.