जस्टिस अत्री सहित तीन राज्यों की विशिष्ट हस्तियों ने किया भूपेश मेहता का विशेष सम्मान

सिरसा। रोटरी इंटरनेशनल 3090 की डिस्ट्रिक्ट टे्रनिंग एसेंबली का आयोजन चंडीगढ़ स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में हुआ जिसमें हाल ही में वर्ष 25-26 के सत्र के लिए चयनित किए गए जिला गवर्नर भूपेश मेहता का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से आए अनेक प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, फिल्मी हस्तियों सहित राजनीतिक दिग्गजों ने भी जिला गवर्नर रोटेरियन भूपेश मेहता को फूलमालाओं से सम्मानित कर उनके नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय संस्थान रोटरी इंटरनेशनल मानवीय व सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में क्षितिज तक पहुंचने की उम्मीद जताई।
जस्टिस राजशेखर अत्री ने रोटेरियन भूपेश मेहता के संदर्भ में कहा कि भूपेश मेहता ने लंबे समय तक अपने सामाजिक जीवन में एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पहचान बनाई है जो अन्य की सेवा के लिए ही सर्वस्व समर्पित करता है और यही सच्चे रोटेरियन की पहचान है। मौजूदा गवर्नर रोटेरियन गुलबहार सिंह रटोल, गवर्नर 2023-24 रोटेरियन घनश्याम कंसल, गवर्नर 2024-25 रोटेरियन डॉ. संदीप चौहान, पूर्व गवर्नर व मुख्य सलाहकार रोटेरियन डॉ. सुभाष नरूला, रोटेरियन अमजद अली, इस वर्ष के प्रशिक्षक रोटेरियन राजेंद्र तनेजा, रोटेरियन पे्रम अग्रवाल, पूर्व गवर्नर रोटेरियन डॉ. बृजमोहन धीर, रोटेरियन राजीव गर्ग आदि ने भी एकस्वर में भूपेश मेहता के रूप में जिला गवर्नर के रूप में चुने जाने को समूचे रोटेरियन परिवार के लिए गौरव बताया।
कार्यक्रम के दौरान पंजाब के राज्यपाल महामहिम बनवारीलाल पुरोहित, पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा सहित पंजाब, हरियाणा व राजस्थान से आई अनेक हस्तियों ने जिला गवर्नर बने भूपेश मेहता एवं उनकी धर्मपत्नी मधु मेहता का सम्मान करते हुए उनके नेतृत्व में मानवीय सेवाओं में वृद्धि होने की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।