home page

सर्वदलीय बैठक में हिंदी पर भड़के DMK सांसद त्रिची शिवा, झंडारोहण कार्यक्रम का शेड्यूल फाड़ा

 | 
सर्वदलीय बैठक में हिंदी पर भड़के DMK सांसद त्रिची शिवा, झंडारोहण कार्यक्रम का शेड्यूल फाड़ा


रविवार को सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में डीएमके सांसद त्रिची शिवा ने नई संसद के ध्वजारोहण कार्यक्रम का शेड्यूल सिर्फ हिंदी में जारी करने पर नाराजगी जताई. बैठक में मौजूद एक सांसद के मुताबिक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से त्रिची शिवा ने इस बात की शिकायत की और हिंदी शेड्यूल को सबके सामने फाड़ दिया.


डीएमके शिवा ने सुबह के ध्वजारोहण कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था को लेकर भी बैठक में नाराजगी जताई. इस दौरान राजनाथ सिंह ने उनको शांत कराते हुए कहा कि आगे से इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि अंग्रेज़ी में भी ऐसे कार्यक्रमों का शेड्यूल मुहैया कराया जाए. गौरतलब है कि डीएमके केंद्र सरकार पर हिंदी थोपने का आरोप पहले भी कई मौकों पर लगा चुका है.