home page

‘दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके-चुपके’, सिर्फ परिणीति ही नहीं इन सेलेब्स के चल रहे प्यार के चर्चे, कर सकते हैं शादी

 | 
‘दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके-चुपके’, सिर्फ परिणीति ही नहीं इन सेलेब्स के चल रहे प्यार के चर्चे, कर सकते हैं शादी


Bollywood Couples Who Can Marriage In 2023: साल 2023 की शुरुआत में ही हमें केएल राहुल और अथिया शेट्टी की ग्रैंड वेडिंग देखने को मिली. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा की छोटी बहन परिणीति चोपड़ा ने भी अपना हमसफर चुन लिया है. वे आम आदमी पार्टी के पॉलिटीशियन राघव चड्ढा संग शादी के बंधन में बंध सकती हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर और कौन से स्टार कपल्स हैं जिनके रोमांस के चर्चे हैं.


1- आदित्य रॉय कपूर-अनन्या पांडे- मौजूदा समय में परिणीति के अलावा जिस बॉलीवुड कपल के सबसे ज्यादा चर्चे देखने को मिल रहे हैं वो हैं आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे. दोनों ही काफी समय से एक साथ स्पॉट किए जा रहे हैं. कभी वे कैजुअल लुक में नजर आते हैं तो कभी बड़े इवेंट में रैंप वाक कर साथ में जलवा बिखेरते नजर आते हैं. दोनों की नजदीकियों से नकारा नहीं जा सकता है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2023 में दोनों अपनी रिलेशनशिप को नया मोड़ दे सकते हैं.