क्या रात में पानी पीने के लिए आपकी नींद भी खुलती है? ये आम बात नहीं, इन बीमारियों का लक्षण

अगर रात में आपकी नींद खुल रही है और आपको प्यास लगती है तो इसे हल्के में न लें. ये कई बीमारियों का लक्षण होता है. लेकिन अधिकतर लोगों को लगता है कि ऐसा अधिक गर्मी की वजह से ज्यादा प्यास लगने से हो रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि ये किन बीमारियों का लक्षण हो सकता है.
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कवलजीत सिंह कैंथ बताते हैं कि अगर शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ गई है तो इसको हमारी बॉडी यूरिन के माध्यम से बाहर निकाल देती है. इस कारण ज्यादा यूरिन आता है और शरीर में पानी की कमी होने लगती है, जिससे प्यास लगती है. इस कारण ही रात में भी शरीर में पानी की कमी होने लगती है और प्यास लग जाती है.
डॉ सिंह के मुताबिक, बीपी जब बढ़ता है तो हमारी बॉडी से पसीना ज्यादा निकलता है. इससे बॉडी में पानी की कमी होने लगती है. इस कारण हर थोड़ी देर में प्यास लगने लगती है. इस कारण भी रात में नींद खुल जाती है और हम पानी पीते हैं. ऐसे में अगर आपको ये समस्या हो रही है तो अपना बल्ड प्रेशर चेक करा लें.